दो साल से क्रय विक्रय समिति पर नहीं आई डीएपी
दोहरीघाट में पिछले दो साल से क्रय विक्रय समिति पर डीएपी, यूरिया और बीज की अनुपलब्धता से किसान परेशान हैं। किसान बार-बार समिति के चक्कर लगाकर मायूस लौट रहे हैं। मजबूरी में उन्हें प्राइवेट दुकानों से...
दोहरीघाट (मऊ)। कस्बा स्थित क्रय विक्रय समिति पर बीते दो साल से डीएपी, यूरिया और बीज नहीं आ रही है। किसान प्रतिदिन चक्कर लगाकर वापस लौट जा रहे हैं। इससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ब्लाक क्षेत्र के किसानों को समय पर खाद बीज इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने करीब चार दशक पूर्व दोहरीघाट कस्बे में सहकारी क्रय विक्रय समिति भवन का निर्माण कराया था। इसके संचालन से क्षेत्रीय किसानों को काफी लाभ मिल रहा था। क्षेत्रीय किसानों को समय-समय पर खाद बीज मिलने की सुविधा मिल रही थी। वहीं बीते दो साल से समिति पर डीएपी, यूरिया और बीज नहीं आ रही है। जानकारी न होने से किसान खाद-बीज के लिए समिति पर आ रहे है और मायूस होकर वापस लौटना पड़ा रहा है। किसानों को मजबूरी में प्राइवेट दुकानों से खाद-बीज लेनी पड़ रही है। इससे किसानों में भारी आक्रोश है। किसान सुमन, मनोज, राकेश, मोनू, भजुरामा, कमलेश सहित अन्य ने खाद-बीज समिति पर उपलब्ध कराने की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।