Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsFarmers Protest Delay in Paddy Payment in Ghosi Lalitpur

धान खरीद : 48 घंटे का दावा, 20 दिन बाद भी नहीं हुआ भुगतान

Mau News - घोसी तहसील के मझवारा क्षेत्र में साधन सहकारी समिति ललितपुर लुदुही पर किसानों को धान के मूल्य का भुगतान नहीं हुआ है। 20 दिन बीत जाने के बाद भी भुगतान न होने से किसान आक्रोशित हैं। किसानों का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 2 Jan 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on

घोसी। तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की साधन सहकारी समिति ललितपुर लुदुही पर किसानों से तौल किये गये विगत 20 दिन बाद भी धान के मूल्य का भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि विभाग 48 घंटे के अंदर खरीद का भुगतान करने का दावा करता है। भुगतान न होने से समिति पर धान बेचने वाले किसान एक ओर जहां आक्रोशित हैं तो दूसरी ओर सेंटर पर धान की तौल बंद होने से भुगतान पर भी संशय बना हुआ है। तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा ललितपुर लुदुही में स्थित साधन सहकारी समिति पर विगत 9 दिसंबर से धान की खरीद शुरू हुई थी। विगत लगभग 21 दिनों में उक्त साधन सहकारी समिति पर 55 किसानों से लगभग 2420 क्विंटल धान की खरीद की गई है, लेकिन तमाम दावों और वादों के बीच एक भी किसान के खाते में धान के खरीद मूल्य का भुगतान नहीं किया जा सका है। भुगतान नहीं होने से किसान रोज सहकारी समिति का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आज कल आज कल कहकर आश्वासन की घुट्टी पिलाई जा रही है। भुगतान न होने के कारण सहकारी समिति पर धान बिक्री करने वाले किसान आक्रोशित हैं और आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। किसानों का कहना है कि सरकारी उपेक्षा के कारण धान के विक्रय मूल्य का भुगतान नहीं हो सका है और कर्ज का भुगतान किसान नहीं कर पा रहे हैं जिससे उनके कृषि ऋण खातों के एनपीए होने का खतरा मंडराने लगा है।

बोले किसान

20 दिन पहले धान की तौल कराई थी। अंगूठा लगाने के बाद 48 घंटे के अंदर समिति के सचिव ने भुगतान खाते में प्राप्त होने की बात कही थी, लेकिन आज तक पैसा खाते में नहीं प्राप्त हो पाया है।

संदीप यादव, किसान

24 से 48 घंटे के अंदर किसानों को फसल के मूल्य का भुगतान करने का दावा किया जाता है, लेकिन 15 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद पैसा खाते में नहीं आया है।

राकेश राय, किसान

सहकारी समिति पर 15 दिन पहले धान की तौल कराई थी। बताया गया कि पैसा 24 घंटे में आ जायेगा, लेकिन अबतक पैसा नहीं आया है। समिति के सचिव से पूछने पर कोई सही जवाब नहीं मिलता है कि भुगतान कब तक होगा।

मदन राय, किसान

कर्मचारियों की लापरवाही के कारण भुगतान नहीं प्राप्त हो पाया है। दो दिन के अंदर अगर पैसा खाते में नहीं आया तो हम सब किसान आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे।

मृत्युंजय राय, किसान।

तकनीकी कारणों से पेमेंट बाधित था

मामले की जानकारी हुई है। कुछ तकनीकी कारणों से पेमेंट बाधित था। इस समस्या के बाबत उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए तकनीकि खामियों को दूर कर दिया गया है। बहुत जल्द सभी किसानों के खाते में उनका भुगतान पहुंच जाएगा।

विनय प्रताप सिंह, डिप्टी आरएमओ, मऊ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें