Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊFarmers Leaders Remember Comrade Atul Kumar Anjaan Addressing the Deepening Agricultural Crisis

आंदोलन ने विश्वभर के किसानों को एकजुट किया

मऊ में किसान नेता कॉमरेड अतुल कुमार अनजान की स्मृति में 'गहराता कृषि संकट, जनमानस के समक्ष चुनौतियां' विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने किसानों की समस्याओं और उनके अधिकारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 9 Sep 2024 12:03 AM
share Share

मऊ। राहुल सांकृत्यायन सृजनपीठ, भुजौटी के सभागार में रविवार को किसान नेता कॉमरेड अतुल कुमार अनजान की स्मृति में 'गहराता कृषि संकट, जनमानस के समक्ष चुनौतियां' विषय पर एक विचार गोष्ठी और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मौजूद अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने कहा भारतीय किसान आंदोलन ने विश्वभर के किसानों को एकजुट करने का काम किया। उसका परिणाम यह हुआ कि सरकार को तीनों काले कानूनों को वापस लेना पड़ा था। कार्यक्रम की शुरुआत कॉ. अतुल अंजान के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतुल अंजान की बहन किरन सिंह को शाल ओढ़ाकर अर्चना उपाध्याय ने सम्मानित किया। डॉ. जयप्रकाश 'धूमकेतु' द्वारा संपादित पत्रिका अभिनव कदम के दो खण्डों में प्रकाशित किसान विशेषांक का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजाराम सिंह, सांसद काराकाट (बिहार), महासचिव अखिल भारतीय किसान महासभा ने कहा हम ऐसे दौर में हैं जब किसान भुखमरी और कर्ज़ के बोझ से दबकर आत्महत्या कर रहे हैं, जबकि पूंजीपतियों का क़र्ज़ माफ़ किया जा रहा है। इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश ने कहा कि किसान सिर्फ़ किसान होता है उसे जाति, धर्म या प्रांत जैसी किसी सीमा में बांधा नहीं जा सकता। बिहार किसान सभा के महामंत्री अशोक ने कहा इस देश में किसानों की समस्याओं की लड़ाई लड़ने वालों का जब भी नाम लिखा जाएगा तो उसमें कॉमरेड अतुल कुमार अंजान का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। डॉ. सुनीलम, राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति ने कहा अपने अधिकारों की लड़ाई में हमें हिंसा का सहारा नहीं लेना होगा और महात्मा गांधी के अहिंसा के मार्ग को अपनाना होगा। कार्यक्रम का संचालन ईश्वरी प्रसाद कुश्वाहा ने किया। मौके पर अब्दुल अज़ीम खां, रामकुमार भारती, रामजी सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विरेंद्र कुमार, हेसमुद्दीन, गुफरान,राम नारायण सिंह, मदनलाल श्रीवास्तव, टेल्हूराम, रामप्रवेश यादव, बसंत कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें