Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊFarmers in Gaziyapur Struggle as Waterlogged Fields Remain Unresolved

नाले में मिट्टी भरने से खेत जलमग्न, किसान परेशान

मऊ के गजियापुर में तालाब के पास नाले में मिट्टी भर जाने से 50 बीघा खेत जलमग्न हैं। किसान एक साल से पानी निकासी की समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत की है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 24 Nov 2024 02:34 PM
share Share

मऊ, संवाददाता। दुबारी क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजियापुर के तालाब की पुलिया के पास के नाले में मिट्टी भर जाने से पानी निकासी नहीं हो रही है। इससे 24 से अधिक किसानों की 50 बीघा खेत एक साल से जलमग्न है।किसानों ने नाला खोदाई के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। गजियापुर तालाब का क्षेत्रफल लगभग डेढ़ किलोमीटर है और इसका पानी निकासी गजियापुर छावनी के पास गजियापुर से मोलनापुर के रिंग बंधा पुलिया से होता है। तालाब के नाले में मिट्टी पट जाने के कारण इस सत्र में पानी निकासी नहीं हुई है। किसानों को चिंता है कि गेहूं की बोआई कैसे करेंगे। किसान हेमंत लाल, अखिलेश पांडेय, प्रद्युम्न मौर्य, इंद्रदेव, धर्मराज सहानी, विनोद मौर्य, नागा, राजन कन्नौजिया, उदय सिंह, भीम मौर्य का कहना है कि अभी दो से तीन फीट पानी लगा हुआ है। पीड़ित किसानों ने अपने पत्रक के माध्यम तालाब के नाले की खोदाई के लिए मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें