फार्मर रजिस्ट्री में बाधा बनीं खामियां, किसान परेशान
Mau News - किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराने में किसान जनसेवा केन्द्रों पर तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। किसानों ने इन समस्याओं के समाधान के लिए शासन प्रशासन से अनुरोध किया है। कृषि निदेशक...
पहसा। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए इन दिनों फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए किसान जनसेवा केन्द्रों का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण फार्मर रजिस्ट्री बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने तकनीकि खामियों को दूर करने की मांग किया है। किसान अनिल कुमार सिंह, सूर्यनाथ राम, बृजभूषण सिंह, रामविलास राजभर, रुदल चौहान, मिथिलेश सिंह, विजय शंकर पांडेय आदि ने संबंधित शासन प्रशासन से अनुरोध किया है की फार्मर रजिस्ट्री कराने में आ रही तकनीकी दिक्कतों का अभिलंब समाधान किया जाए। इस संबंध में कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तकनीकी खामियां बड़े पैमाने पर हैं। इसकी जानकारी प्रदेश मुख्यालय को दे दी गई है। जल्द ही इसमें सुधार किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।