किसानों से संपर्क कर गेहूं खरीद की दी जानकारी
Mau News - दोहरीघाट (मऊ) में विपणन शाखा के क्रय केंद्र प्रभारी रामभवन ने किसानों से गेहूं खरीदने के लिए संपर्क किया। उन्होंने शनिवार को फरसरा बुजुर्ग में किसानों को सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के लाभ बताने...

दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के गोंठा मंडी परिसर में बने विपणन शाखा के क्रय केंद्र प्रभारी रामभवन ने शनिवार को गेहूं खरीद के लिए किसानों से संपर्क किया।ताकि अधिक से अधिक गेहूं की खरीद कर सरकारी योजनों की पूर्ति होने के साथ-साथ किसानों को एमएसपी का लाभ भी मिल सके। केन्द्र प्रभारी रामभवन द्वारा रोजाना गांवों में जाकर किसानों से व्यक्तिगत संपर्क कर खरीद बढ़ाने की कोशिश की जा रहीं है। शनिवार को फरसरा बुजुर्ग में किसानों से व्यक्तिगत संपर्क किया गया तथा किसानों को सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बिक्री करने पर होने वाले लाभों के विषय में बताया गया। जिससे किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य का लाभ अधिक से अधिक मिल सके। उन्होंने बताया कि इस समय बाजार भाव अधिक होने से किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर न गेहूं बेचकर सीधे व्यापारियों को बेच रहें है। इसी को लेकर किसानों से संपर्क किया जा रहा है। और उन्हें सरकारी क्रय केंद्र पर बेचने के फायदे बताए जा रहें हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।