Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsFarmer Killed in Hit-and-Run Incident in Ghosi Police Launch Investigation

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किसान की मौत

Mau News - घोसी के मदापुर समसपुर में एक किसान को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल किसान की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसने शव को कब्जे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 11 Jan 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on

घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मदापुर समसपुर के मौजा होलीपुर में शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे खेत की निराई गुड़ाई करने जा रहे किसान को अज्ञात तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने धक्का मार दिया। इस घटना में गंभीर रुप से घायल किसान की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई की। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मदापुर समसपुर के मौजा होलीपुर निवासी 55 वर्षीय किसान एक्कम शुक्रवार की अलसुबह करीब छह बजे घर से अपने खेत में फसलों की निराई गुड़ाई करने के लिये जा रहा था। उक्त किसान वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर पैदल जा रहा था कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। सुबह टहलने निकले राहगीरों की सूचना पर परिजन पहुंचे और गंभीर रूप से घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी ले गये। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन घायल किसान को जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक किसान के पुत्र रमेश की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा पंजीकृत किया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की तलाश करने में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें