Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsFarmer Dies of Electric Shock While Operating Tube Well in Ranipur

करेंट की चपेट में आने से वृद्ध किसान की मौत

Mau News - रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट गांव में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। सिंचाई के लिए ट्यूबवेल चलाते समय 67 वर्षीय बिंद्रा प्रसाद यादव को करंट लगा, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 13 Aug 2024 11:37 PM
share Share
Follow Us on

रानीपुर। थाना क्षेत्र के खुरहट गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट निवासी 67 वर्षीय बिंद्रा प्रसाद यादव पुत्र स्व. दूधनाथ यादव सिंचाई करने के लिए अपना ट्यूबवेल चलाने गए थे। इसी दौरान मोटर में करंट आ जाने से वह झुलस गए। आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बद्री यादव के दो लड़के सुशील कुमार यादव और शरद यादव हैं। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी और परिवार के सदस्यों का रो-रो कर हाल बेहाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें