फराज नोमानी बने प्रवर्तन अधिकारी, परिजनों में खुशी
Mau News - मऊ के फराज नोमानी ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रवर्तन अधिकारी बनकर जनपद का नाम रोशन किया है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा फातिमा स्कूल से हुई और उच्च शिक्षा आईआईटी बीएचयू से केमिकल इंजीनियरिंग में...
मऊ। जनपद के फराज नोमानी ने यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को उत्तीर्ण कर एनफोर्समेंट ऑफीसर (प्रवर्तन अधिकारी) बनकर जनपद का नाम रोशन किया है। परिजनों में इस समय खुशी की लहर है। फराज नोमानी के पिता ड.आजाद हुसैन आकाशवाणी दूरदर्शन के पत्रकार हैं। फराज नोमानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शहर के फातिमा स्कूल से शुरू करके इंटरमीडिएट सनबीम वाराणसी तथा उच्च शिक्षा आईआईटी बीएचयू से बीटेक में केमिकल इंजीनियरिंग से प्राप्त करने के बाद एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सेवा देने के साथ-साथ अपनी तैयारी जारी रखी। अंततः संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षा को क्रैक कर प्रवर्तन अधिकारी बने हैं। उनकी इस सफलता पर जहां एक ओर परिवार एवं रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। जनपद के प्रत्येक गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस सफलता पर बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।