Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊFake Job Scams Targeting Teacher Recruitment at Jawahar Navodaya Vidyalaya Principal Warns

नवोदय विद्यालय में नौकरी दिलाने पर हो रहा फ्राड

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय महुआर कसारा में शिक्षक की नौकरी के लिए ठग आवेदन मांग रहे हैं। प्राचार्य मनीष कुमार जायसवाल ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 17 Nov 2024 07:29 PM
share Share

मऊ, संवाददाता। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय महुआर कसारा में पांच वर्ष के संविदा पर शिक्षक की नौकरी के लिए ठग आवेदन मांग रहे है। लोगों को फोनकर या व्हाट्सएप पर मैसेज भेज रहें हैं। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है। पीएम श्री नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार जायसवाल ने बताया कि शिक्षक भर्ती के नाम पर कुछ ठग लगातार कई व्यक्तियों से संपर्क कर रहे हैं कि वह उनको पांच वर्ष के संविदा पर नियुक्ति दिलवा देंगे। लोगों को फोन कर या उनके व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर आवेदन मांग रहें हैं। यह एक पूरी तरह से फर्जी है, नवोदय विद्यालय समिति के नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया विद्यालय स्तर पर नहीं होती है। इसके लिए मुख्य कार्यालय से विज्ञप्ति निकलती है और वहीं से भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाती है। तथा जो भी व्यक्ति इस कार्य को कर रहा है वह पूर्ण रूप से लोगों को ठगने का प्रयास करने के उपक्रम में कार्य कर रहा है। प्राचार्य ने लोगों से अपील की है कृपया आप सभी अपने मेहनत की कमाई को व्यर्थ न जाने दे एवं ऐसी किसी फर्जी फोन कॉल, व्हाट्सएप, ईमेल, वेबसाइट इत्यादि के प्राप्त सूचना को सत्य ना मान लें। इससे आपको धन हानि हो सकती है। कृपया सतर्क रहें और सुरक्षित रहें। वहीं उन्होंने बताया कि इस संबंध में साइबर क्राइम सेल से भी शिकायत की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें