शराब पर छापेमारी, चार हजार का जुर्माना
Mau News - मधुबन में एसडीएम अखिलेश सिंह यादव के नेतृत्व में आबकारी टीम ने शराब की दुकानों पर छापेमारी की। भैरोपुर की दुकान पर अनियमितता पाए जाने पर 4000 का जुर्माना लगाया गया। दुकानदारों को साफ-सफाई रखने की...
मधुबन। मधुबन कस्बे में बुधवार को एसडीएम के नेतृत्व में आबकारी टीम ने शराब की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान भैरोपुर में शराब की दुकान पर अनियमितता पाए जाने पर एसडीएम ने चार हजार का जुर्माना लगाया। साथ ही दुकानदारों को साफ-सफाई रखने की चेतावनी दी। मधुबन में एसडीएम अखिलेश सिंह यादव के नेतृत्व में बुधवार को आबकारी निरीक्षक नेहा यादव और स्थानीय पुलिस ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मधुबन बाजार स्थित अंग्रेजी एवं भैरोपुर स्थित शराब की दुकान की सघन जांच की गई। भैरोपुर स्थित देसी शराब की दुकान पर साफ-सफाई की स्थिति बेहतर नहीं पाई गई। वहीं शिकायत पंजिका भी नदारद रही। ऐसे में एसडीएम अखिलेश सिंह यादव ने दुकानदार के खिलाफ 4000 का जुर्माना लगाया। आबकारी विभाग के छापेमारी से सरकारी शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। उधर, आबकारी की टीम लगातार ईंट-भट्ठों पर छापेमारी कर कच्ची शराब उत्पादकों और विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई में जुटी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।