Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊExaminations Begin for Classes 1 to 8 in Mau District Schools

जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शुरू हुईं सत्र परीक्षाएं

मऊ जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की सत्र परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन मौखिक परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें लगभग 1.27 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह परीक्षा 24 सितंबर तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 18 Sep 2024 06:20 PM
share Share

मऊ। जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक की सत्र परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हो गई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र एनसीईआरटी की ओर से जारी किए गए मॉडल प्रश्नपत्र के आधार पर तैयार किए गए थे। पहले दिन कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं की मौखिक परीक्षा हुई, जबकि कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों की बेसिक क्राफ्ट, कृषि, गृह शिल्प की परीक्षा हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया बुधवार से शुरू हुई सत्र परीक्षा में जनपद में संचालित 1208 परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 1.27 लाख छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह परीक्षा 24 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों की सत्र परीक्षा कराई जा रही है। 18 सितंबर को कक्षा एक से पांच तक विद्यार्थियों के सभी विषयों की मौखिक परीक्षाएं हुईं। वहीं, कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों की बेसिक क्राफ्ट, कृषि, गृह शिल्प की परीक्षा हुई। 19 सितंबर को कक्षा दो, तीन की गणित, कक्षा चार से छह तक की हिंदी, कक्षा सात और आठ की विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में कक्षा तीन से आठ तक की संस्कृत और उर्दू विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए शिक्षक मॉडल प्रश्नपत्र के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार कर परीक्षा ले रहे हैं। परीक्षा के संबंध में बीएसए की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख