डीएलएड ट्रेनी विद्यालयों में जाकर करेंगे मूल्यांकन
Mau News - मऊ के बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के ज्ञान का मूल्यांकन करने के लिए डीएलएड प्रशिक्षुओं को जिम्मेदारी दी है। हालांकि, इस महीने का मूल्यांकन अब दिसंबर और अगले...
मऊ, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के ज्ञान की परख अब डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) कोर्स के प्रशिक्षु दो चरणों में निपुण विद्यालयों का मूल्यांकन करेंगे। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं। जनपद में संचालित 1208 परिषदीय स्कूलों में करीब 1.31 लाख छात्र छात्राएं पढ़ते है। इन विद्यार्थियों पर हर साल करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया जाता है। जिससे कि विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके। शासन की ओर से विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के निपुण लक्ष्य निर्धारित किए गए है। डीएलएड प्रशिक्षुओं के द्वारा पहले अक्टूबर और दिसंबर और अगले वर्ष फरवरी में किया जाना था। अब इस महीने होने वाला मूल्यांकन रद कर दिया गया है। अब दिसंबर और अगले वर्ष फरवरी में ही मूल्यांकन किया जाएगा। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से बीएसए के लिए इस बाबत निर्देश जारी किए गए है। निर्देशों में कहा गया हैं कि विद्यालयों के दो चरणों में प्रभावी ढंग से निपुण मूल्यांकन की व्यवस्था की जाए। केंद्र सरकार ने लक्ष्य में संशोधन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।