पर्यावरण संरक्षण के लिए जीवनशैली में बदलाव जरूरी
Mau News - मऊ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में विकासार्थ विद्यार्थी कार्यकर्ताओं ने रविवार को पर्यावरण चेतना यात्रा निकाली। उन्होंने नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया और लोगों से स्वच्छता के लिए...
मऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतत्व में जिले के विकासार्थ विद्यार्थी कार्यकर्ताओं ने रविवार को संडे फॉर सोसाइटी के निमित्त पर्यावरण चेतना यात्रा निकाली। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। साथ ही चेतना यात्रा के माध्यम से नगर के प्रत्येक लोगों को स्वच्छता का संकल्प लेने के लिए आग्रह भी किया। प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव ने बताया कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए जीवनशैली में बदलाव ज़रूरी हो गया है। विकासार्थ विद्यार्थी जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर की अवधारणा और प्रकृति सुरक्षा संवर्धन के लिए निरंतर कार्य करने वाला अभाविप का आयाम है। जो विद्यार्थी वर्ग को राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में लगाने के मूल आधार से कार्य करती है। कहा कि स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के कार्यकर्ता प्रत्येक रविवार को संडे फॉर सोसाइटी के निमित्त स्वच्छता कार्यक्रम चला रहे हैं। साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य भी कर रहे हैं। यात्रा में कला मंच प्रमुख वीना गुप्ता, जिला संगठन मंत्री प्रशांत त्रिपाठी, जिला संयोजक अनन्या शर्मा, राघवेंद्र सिंह, सुधांशु सिंह, सौरभ तिवारी ,अविनाश गुप्ता , विपुल , ओंकार, स्नेहा, महक, प्रज्ञा, विश्वजीत, श्वेता,अभिषेक मद्धेशिया आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।