परिजनों से बात करें और पुलिस की लें सहायता
Mau News - दोहरीघाट में मंगलवार को थाना अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं को साइबर अपराध, यौन हिंसा, गुड टच और बैड...

दोहरीघाट। थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को थानाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया। छात्राओं को भयभीत नहीं होने और किसी भी परिस्थिति का मुकाबला करने की सलाह दी। इस दौरान छात्राओं साइबर अपराध, यौन हिंसा, गुड टच और बैड टच को लेकर जागरूक किया। महिला सब इंस्पेक्टर नेहा पटेल ने बताया कि अत्याचार करना और सहना दोनों पाप है। आपकी चुप्पी शोहदों के हौसलों को बढ़ाती है। इसलिए किसी घटना के घटित होने पर चुप न रहें। घटना के संबंध में अपने परिजनों से बात करें और पुलिस की सहायता लें। कहा कि हर लड़कियों को अपने छात्र जीवन में सेल्फ डिफेंस की तकनीक जरूर सीखनी चाहिए। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। वहीं बताया कि महिला सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। साइबर क्राइम के लिए 1930, 1090, 181, सीएम हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 और पुलिस अधिकारियों के सीयूज नंबर हैं। इस दौरान कांस्टेबल पूनम चौरसिया, प्रिया गोंड़, नेहा सिंह, पूजा विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।