दिवाली से पहले वेतन के लिए शासनादेश का इंतजार
Mau News - दीपावली पर्व से पहले मऊ में अधिकारी और कर्मचारी बोनस और वेतन की उम्मीद लगाए हुए हैं। सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया है, फिर भी विभागाध्यक्ष वेतन बिल तैयार कर रहे हैं। 31 अक्तूबर को...
मऊ। दीपावली पर्व से पहले बोनस और वेतन की आस लगाए अधिकारी और कर्मचारी भी इस बार असमंजस की स्थिति में हैं, क्योंकि सरकार द्वारा अबतक कोई अधिकृत आदेश जारी नहीं किया गया है। बावजूद इसके विभागों के विभागाध्यक्ष अपने-अपने कर्मचारियों का वेतन बिल एकत्र करके कोषागार में भेजने की तैयारी में जुटे हुए हैं, ताकि कोषागार द्वारा 31 अक्तूबर को पड़ने वाले पर्व पर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को वेतन और बोनस समय से प्रदान किया जा सके। जिले के 78 विभागों में लगभग 18 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों की तैनाती है। दीपावली पर्व पर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी वेतन के साथ बोनस को लेकर आस लगाए हुए हैं। सरकार द्वारा भी दीपावली पर्व पर कर्मचारियों-अधिकारियों को बोनस, वेतन के साथ महंगाई भत्ता देने का वादा किया गया है। सरकार द्वारा दीपावली पर्व पर तोहफा देने का वादा किए जाने से अधिकारी-कर्मचारी काफी आस लगाए हुए हैं, लेकिन इस बार दिवाली पर्व महीने के अंतिम दिन 31 अक्तूबर को होने के कारण वेतन और बोनस को लेकर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी असमंजस की भी स्थिति में है। क्योंकि नियम के अनुसार महीने की एक तारीख को कर्मचारियों-अधिकारियों को वेतन प्रदान किया जाता है। इस बार दिवाली 31 अक्तूबर को पड़ने के कारण बोनस के साथ वेतन को लेकर विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जबकि विभागों के विभागाध्यक्ष अपने-अपने कर्मचारियों की सूची तैयार करके जल्द से जल्द कोषागार में देने की प्रक्रिया में जुट गए हैं।
सबसे अधिक बीएसए कार्यालय में हैं कर्मचारी
मऊ। सरकारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती जिला बेसिक शिक्षा विभाग में है। आंकड़ों के अनुसार 4600 शिक्षक, 1700 शिक्षा व अनुदेश, 4 हजार 44 रसोईयों की तैनाती है। इनका भी सितंबर माह का वेतन विभाग द्वारा भुगतान किया जा चुका है। इसी प्रकार 17 राजकीय और 67 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में तैनात 1428 शिक्षक भी दीपावली पर्व पर वेतन और बोनस की टकटकी लगाए हुए हैं।
सफाई कर्मियों और आंगनबाड़ी को बोनस की आस
मऊ। जिला पंचायत राज कार्यालय के तहत ग्रामीण अंचलों में साफ-सफाई के लिए 1400 स्थाई सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। इस बार सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुसार इन सफाईकर्मी दीपावली पर्व पर वेतन के साथ बोनस की आस लगाए बैठे हैं। इसी प्रकार बाल विभाग द्वारा के तहत तैनात 2417 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 1590 सहायिकाएं भी वेतन के साथ बोनस की आस लगाईं बैठी हैं, तो वहीं ग्रामीण अंचलों में तैनात आशा कार्यकत्री भी प्रोत्साहन राशि की आस लगाई हैं।
मनरेगा मजदूरों की मजदूरी को हो चुका है भुगतान
मऊ। जिले में मनरेगा के तहत कुल 2 लाख 40 हजार 563 मजदूर पंजीकृत है, इसमें 1 लाख 54 हजार 215 कार्यरत श्रमिक हैं। कार्यरत श्रमिकों की मजदूरी विभाग द्वारा शत-प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है।
बिजली और स्वास्थ्य विभाग में हैं 2178 हैं संविदाकर्मी
मऊ। जिले के विद्युत विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मचारियों की संख्या 2178 है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में 750 संविदाकर्मी, विद्युत विभाग में 1428 संविदाकर्मी तैनात है। जबकि स्वास्थ्य विभाग में आउट सोसिंग के 100 एवं विद्युत विभाग में 200 कर्मी कार्यरत हैं।
पुलिस विभाग में तैनात हैं 2227 स्टाफ
मऊ। जिले की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात 2227 पुलिस कर्मियों की तैनाती है। वैसे तो पुलिसकर्मियों की पर्व पर विशेष रुप से ड्यूटी लगाई जाती है, लेकिन दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिसकर्मी भी 31 अक्तूबर तक वेतन के साथ बोनस को लेकर आशान्वित हैं।
पर्व सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण
दीपावली पर्व सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है, इसलिए प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को वेतन के साथ बोनस का भुगतान प्रदान कर दिया जाए।
संजय कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी मऊ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।