Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊElectricity Minister s OSD Addresses Local Power Issues in Chiraiyakot

ऊर्जा मंत्री के ओएसडी ने सुनीं उपभोक्ताओं की समस्याएं

चिरैयाकोट में, विद्युत मंत्री ए.के शर्मा के ओएसडी आरसी शर्मा ने नगर पंचायत कार्यालय पर बिजली से संबंधित शिकायतों की बैठक की। उन्होंने सेक्शन इंजीनियर और अधिशाषी अभियंता को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 8 Nov 2024 11:41 PM
share Share

चिरैयाकोट। नगर पंचायत कार्यालय पर शुक्रवार नगर की विद्युत से संबंधित शिकायतों के अतिशीघ्र समाधान के लिए विद्युत मंत्री ए.के शर्मा के ओएसडी आरसी शर्मा ने बैठक कर नगर के बिजली सम्बंधी समस्या सुनी। विद्युत से संबंधित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए सेक्शन इंजीनियर एवं अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया। वही लोगों को सोलर लगाने के लिए जागरूक किया। विद्युत विभाग के सेक्शन इंजीनियर और चिरैयाकोट विद्युत उप केन्द्र प्रभारी एसडीओ उमेश चन्द्र और जेई अर्जुन सिंह कुशवाहा को कार्य में लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाई। एसडीओ और जेई को नगर क्षेत्र भ्रमण कर शिकायत स्थलों का निरीक्षण कर समस्याओं को अतिशीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी डॉ.सी. एल. तिवारी, लिपिक सत्येंद्र कुमार, ऋतिक त्रिपाठी, कार्यालय कर्मचारी अजीत सिंह, अजय चौबे, राममूरत यादव, संतोष, आमिर खान के साथ विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें