Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊElectricity Inspector Rakesh Kumar Launches Crackdown on Power Theft in Dohrighat

अधीक्षण अभियंता ने गोंठा विद्युत उपकेंद्र का किया निरीक्षण

अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार ने विद्युत उपकेंद्र गोंठा का औचक निरीक्षण किया और बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बकायेदारों से वसूली के लिए 10 चेकिंग टीमें गठित की हैं। बिजली चोरी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 28 Nov 2024 02:30 PM
share Share

दोहरीघाट (मऊ)। अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार ने विद्युत उपकेंद्र गोंठा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बड़े बकायेदारों से वसूली करने और बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साथ ही बिजली चोरी करते पकड़ने जाने पर एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार ने एसडीओ अंबिका प्रसाद और जेई पवन मिश्रा को निर्देशित किया कि बिजली चोरी और बकाया वसूली के लिए तेजी से अभियान चलाया जाए। वहीं उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें दोहरीघाट क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में घर-घर जाकर चेकिंग कर रही हैं। चेकिंग अभियान के दौरान बिजली चोरी में लिप्त पाए गए लोगों और लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार ने चेतावनी दी कि बिजली चोरी में पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने उवभोक्ताओं को जागरूक करते हुए बड़े बकायेदारों की सूची भी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिल का भुगतान करें और बिजली चोरी की घटनाओं की सूचना विभाग को दें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस दौरान अजित कुमार त्रिपाठी, अशोक, शत्रुघ्न सिंह, अजित श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें