बड़े बकायेदारों से जमा कराये डेढ़ लाख राजस्व
मुहम्मदाबाद गोहना के खैराबाद गांव में विद्युत प्रवर्तन दल और विद्युत विभाग की टीम ने चेकिंग की। बड़े बकायेदारों से डेढ़ लाख रुपया वसूला और विद्युत चोरी में प्राथमिकी दर्ज कराई। अन्य गांवों में भी...
मुहम्मदाबाद गोहना। विद्युत प्रवर्तन दल एवं विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को ग्राम खैराबाद में चेकिंग किया। विद्युत के बड़े बकायेदारों से डेढ़ लाख रुपया जमा कराया। साथ ही विद्युत चोरी में प्राथमिक दर्ज कराई। साथ ही बकायेदारों से जल्द बिल जमा करने की चेतावनी दी। इसी प्रकार टीम ने ग्राम चलीसवा एवं सूतरही गांव में पहुंचकर कार्रवाई की। जिन विद्युत उपभोक्ता के यहां 6 लाख का विद्युत का बकाया था उनका कनेक्शन काटा। कुछ उपभोक्ता के यहां बिल जमा नहीं हुए थे, उनके बिल को भी जमा कराया। इसके अलावा टीम ने अन्य स्थानों पर पहुंचकर उपभोक्ताओं को सख्त निर्देश दिया कि आप लोग विद्युत कनेक्शन लेकर ही इसका उपयोग करें। अन्यथा जांच के दौरान विद्युत चोरी पाई जाती है तो निश्चित रूप से प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। टीम में विद्युत प्रवर्तन दल के इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह एवं एसडीओ नीरज कुमार, अवर अभियंता पवन कुमार तिवारी, सत्येंद्र कुमार सिंह, चंद्रभूषण यादव समेत विद्युत विभाग के लोग साथ रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।