Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsElectricity Department Staff Donates Blood to Save Thalassemia-Affected Children

थैलेसिमिया ग्रसित बच्चों के लिए बिजलीकर्मियों ने किया रक्तदान

Mau News - मऊ में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने थैलेसिमिया ग्रसित बच्चों की मदद के लिए रक्तदान किया। एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया और दूसरों को भी प्रेरित किया। इस पहल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 28 April 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
थैलेसिमिया ग्रसित बच्चों के लिए बिजलीकर्मियों ने किया रक्तदान

मऊ। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बिजली आपूर्ति के साथ रक्तदान करके थैलेसिमिया ग्रसित बच्चों की जान बचाने के लिए अपना कदम आगे बढ़ाने लगे हैं। इस क्रम में रविवार को ब्लड बैंक पहुंचकर एक दर्जन से अधिक बिजली विभाग के कर्मचारियों ने रक्तदान करके लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान के दौरान एक्सईएन श्रीप्रकाश, एक्सईएन धनेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। थैलेसीमिया रोग से ग्रसित बच्चों की मदद करने वाले रवि खुशवानी की पहल पर एसडीओ कोपागंज अमित कुमार और एसडीओ टाउन कमलेश कुमार श्रीवास्तव ने बिजली अधिकारियों और बिजली कर्मियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान करने वालों में राजा राम वर्मा (जेई), उत्सव पाण्डेय (लाइनमैन), राहुल यादव (लाइनमैन), प्रियनंदन सिंह (लाइनमैन), मोहम्मद असलम (लाइनमैन), संतोष यादव (लाइनमैन), अभिषेक कुमार (लाइनमैन), मंजर कमाल (लाइनमैन), राजकुमार (लाइनमैन), मुकेश कुमार शर्मा (मीटर सुपरवाइज़र), मुकेश (टी.जी.-2), अमित राजभर (टी.जी.-2), निखिल सिंह (मिंटू सिंह) स्टाफ, राघवेंद्र कुमार राय (स्टाफ), अभिषे कुमार राय (स्टाफ), अभिषेक यादव (स्टाफ), अमित कुमार (स्टाफ), अतुल कुमार सिंह (स्टाफ), अरुण कुमार शर्मा (स्टाफ) तथा रविश राज यादव (ओ.ए.) आदि शामिल रहे। थैलेसीमिया ग्रुप के सदस्य दिलीप कुमार पांडेय, राफे अंसारी, खालिद मुस्तफा, अजर फैजी ने रक्तदान करने वाले बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें