Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsElectricity Department s One-Time Settlement Camp Collects 4 5 Lakh in Surajpur

शिविर में बकायेदारों से जमा कराए 4.50 लाख रुपये

Mau News - सूरजपुर में विद्युत विभाग ने मुहम्मदपुर हसनपुर चौराहे पर एकमुश्त समाधान योजना अंतर्गत शिविर लगाया। शिविर में बकायेदारों से 4.5 लाख रुपये जमा किए गए और 50 उपभोक्ताओं का बिल संशोधन किया गया। उपखंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 25 Dec 2024 12:14 AM
share Share
Follow Us on

सूरजपुर। विद्युत विभाग की ओर से विद्युत उपकेन्द्र टेसूपार क्षेत्र अंतर्गत मुहम्मदपुर हसनपुर चौराहे पर मंगलवार को एकमुश्त समाधान योजना अंतर्गत शिविर लगा। शिविर में पहुंचे बकायेदारों से कुल 4 लाख 50 हजार रुपये राजस्व के रूप में जमा कराया। साथ ही 50 विद्युत उपभोक्ताओं का बिल संसोधन और चार विद्युत उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया। उपखण्ड अधिकारी दोहरीघाट अम्बिका प्रसाद ने बताया कि 25 दिसम्बर को दरगाह व 27 दिसम्बर को सुल्तानपुर में एक मुश्त समाधान योजना के तहत कैम्प लगाया जायेगा। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं को बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत अपने बकाया विद्युत बिल 30 दिसम्बर तक जमा करके योजना का लाभ उठा सकते हैं। अवर अभियंता विद्युत उपकेन्द्र टेसूपार अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि विद्युत चोरी पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चकऊथ में आयोजित कैम्प में कार्यकारी सहायक राजेश कुमार, दयानन्द प्रजापति, भुल्लन यादव, सूर्यनाथ यादव, सौरभ सिंह, प्रेमप्रकाश, च्द्रिरका, संदीप, कैलाश, अमरजीत सहित समस्त विद्युत विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें