ओटीएस में 185 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण
Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में शुक्रवार को बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत पांच विद्युत उप केंद्रों पर कैम्प लगाया। इस दौरान 185 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया और 75 बड़े बकायेदारों की लाइन खोली गई। कुल...
मुहम्मदाबाद गोहना। एकमुश्त समाधान योजना अभियान के क्रम में शुक्रवार को ग्राम कोलोरा, नोनियापुर तथा करजौली समेत पांच विद्युत उप केंद्रों पर बिजली विभाग ने कैम्प लगाया। इस दौरान 185 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया। अलग-अलग स्थानों पर 75 बड़े बकायेदारों की लाइन खोली गई। साथ ही राजस्व के रूप में 8 लाख 10 हजार रुपये जमा करए। एसडीओ नीरज कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि आप लोग अपने विद्युत बिलों का भुगतान सही समय पर करें। इस मौके पर अवर अभियंता अरविंद कुशवाहा, छोटेलाल, सत्येंद्र कुमार, रामविलास पासवान, राजेश सोनकर, अरविंद कुमार, चंद्रभूषण यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।