माउरबोझ में कैम्प लगाकर कर्मियों ने निबटाए मामले
Mau News - घोसी के विद्युत वितरण खण्ड ने रविवार को माउरबोझ में कैंप आयोजित किया। इसमें 45 बकायेदारों की बिजली काटी गई और ओटीएस पंजीकरण, लोड बढ़ाने तथा बिजली बिल में सुधार का कार्य किया गया। इस दौरान एक लाख 15...
घोसी। तहसील अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड तृतीय घोसी के बड़ागांव बिजली उपकेन्द्र के अंतर्गत ग्रामसभा माउरबोझ में रविवार को बिजली विभाग ने कैंप का आयोजन किया। इस दौरान कर्मियों ने 45 बड़े बकायेदारों की बिजली काटने के साथ ही ओटीएस पंजीकरण, लोड बढ़ाने व बिजली बिल में सुधार का कार्य किया। अधीक्षण अभियंता राकेश पाण्डेय, अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश, उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद और अवर अभियंता संजय कुमार सरोज की देखरेख में आयोजित कैंप में बकायेदारों से एक लाख 15 हजार रुपये जमा कराए गए। इस दौरान लाइनमैन राधे, मनीष, अजय, रामाश्रय मौर्य, कौशल सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।