40 घरों के काटे कनेक्शन, 2.50 लाख की वसूली
चिरैयाकोट में विद्युत चेकिंग के दौरान, एसडीएम उमेश चंन्द्र और जे.ई. अर्जुन सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में 40 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। दो लाख पचास हजार रुपये राजस्व के रूप में जमा कराए गए।...
चिरैयाकोट। नगर के इस्माईल नगर और जमीन बुढान मोहल्ले में एसडीएम उमेश चंन्द्र और उपकेन्द्र प्रभारी जे.ई.अर्जुन सिंह कुशवाहा के नेतृत्व मे विद्युत चेकिंग की गयी। जांच के दौरान 40 बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गयी। साथ ही अन्य बकायेदारों से दो लाख पचास हजार रुपये राजस्व के रुप में जमा कराया गया। अन्य बकायेदारों को बकाया अतिशीघ्र न जमा करने पर बकायेदारों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी। इस दौरान 20 लोगों का लोड क्षमता बढ़ाया गया। इस अवसर पर रमेश सिंह, दिवाकर सहित लाइनमैन सोनू खान, दिनेश यादव, दीपक सिंह, राम सिंह, मुन्ना, प्रिंस शर्मा, हृदय नारायण चौहान, मंजूर आदि अनेकों विद्युत कर्मचारी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।