ओटीएस कैम्प में बकायेदारों से जमा कराए 1.80 लाख
Mau News - सूरजपुर में ओटीएस कैम्प का आयोजन किया गया, जहाँ अवर अभियंता अरुण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में 35 उपभोक्ताओं से 1.80 लाख रुपये जमा कराए गए। 18 उपभोक्ताओं के बिल में हुई गड़बड़ी को सुधारने के बाद उनसे...
सूरजपुर। दोहरीघाट विकास खण्ड क्षेत्र के सूरजपुर न्याय पंचायत अंतर्गत चकउथ में विद्युत उपखण्ड तृतीय के अवर अभियंता अरुण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में ओटीएस कैम्प का आयोजन हुआ। इस दौरान बिजली के बड़े बकायेदारों सहित 35 उपभोक्ताओं से लगभग एक लाख 80 हज़ार रूपये बिजली बिल जमा कराया गया। 18 लोगों के बिल में हुई गड़बड़ी को ठीक कर उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा करने की अपील की गई। कैम्प में प्रमुख रूप से दोहरीघाट विद्युत उपखण्ड अधिकारी अम्बिका प्रसाद, अवर अभियंता अरूण कुमार पाण्डेय, कार्यकारी सहायक राजेश कुमार, लाईनमैन मनोज चौहान, दया प्रजापति, मदन यादव, सहित समस्त विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।