Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsElectric Worker Dies After Collision with Bull in Ghosi

सांड़ से टकराकर बिजली कर्मी की मौत, परिजनों में कोहराम

Mau News - घोसी में एक बिजली कर्मी राजू चौहान रात करीब साढ़े दस बजे बाइक से घर जाते समय सांड़ से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 7 Jan 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on

घोसी। कोतवाली क्षेत्र के मधुबन मोड़ के समीप रविवार रात करीब साढ़े दस बजे सांड़ से टकराकर बाइक सवार बिजली कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोग उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराए। हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर वाराणसी जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। कोपागंज थाना अंतर्गत ढांढाचवर निवासी 32 वर्षीय राजू चौहान स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के विद्युत वितरण खण्ड तीन घोसी के कार्यालय पर ड्राफ्टमैन के पद पर तैनात था। ओटीएस का काम निपटाकर राजू अपनी बाइक से रविवार रात लगभग साढ़े दस बजे घर जाने के लिये निकला। उक्त बिजली कर्मी बाइक से अभी नगर क्षेत्र के मधुबन मोड़ से आगे रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते के समीप पहुंचा ही था कि किनारे खड़ी ट्रक से पास लेने के बाद अचानक बाइक के सामने सांड़ आ गया और उसकी बाइक सांड़ से टकरा गई। इस घटना में बिजली कर्मी सिर के बल सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पतलाल के चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन घायल बिजली कर्मी को वाराणसी लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें