Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsElection Officer Inspects EVM VVPAT Warehouse Security in Mau

वेयरहाउस की वाह्य सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के निर्देश

Mau News - मऊ में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र ने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। राजनीतिक दलों की उपस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता की जांच की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 25 April 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
वेयरहाउस की वाह्य सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के निर्देश

मऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के क्रम में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का वाह्य निरीक्षण किया। राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाह्य सुरक्षा व्यवस्था की अनवरत निगरानी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वेयरहाउस के चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता, कंट्रोल रूम, कक्षवार विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों एवं रोशनदानों को सुरक्षित रखने के उपायों सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा के बाबत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स की शिफ्टवार तैनाती सहित वेयरहाउस की अन्य सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह, रामकरन यादव जिला महामंत्री भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, रामधनी चौहान समाजवादी पार्टी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें