पिढ़वल में सीढ़ी से गिरकर वृद्ध महिला की मौत
Mau News - घोसी के पिढवल में एक बुजुर्ग महिला, राधिका देवी, सीढ़ी से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। उनकी पुत्री ने भाई और भाभी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव...

घोसी। कोतवाली अंतर्गत हाजीपुर क्षेत्र के पिढवल में शनिवार की रात सीढ़ी से गिरकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। ससुराल से मायके पहुंची मृतका की पुत्री ने अपने भाई और भाभी पर मां की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली अंतर्गत हाजीपुर क्षेत्र के पिढ़वल निवासिनी 65 वर्षीय राधिका देवी गांव स्थित अपने मकान में अपने बेटे और बहू के साथ रहती थी। ग्रामीणों ने बताया कि महिला अक्सर बीमार रहती थी और काफी दिनों से लकवाग्रस्त थी।
जिससे बिना सहारे के चल फिर पाने में असमर्थ थी। परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात लगभग एक बजे सीढ़ी से उतरने के दौरान असंतुलित होकर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी ले जाया गया। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मां की मौत की सूचना पाकर सुबह ससुराल से मायके पहुंची मृतका की बेटी सरिता राजभर ने अपने सगे भाई डब्लू राजभर व भाभी मेनका राजभर पर मां की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेश दत्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, एफएसएल व एसओजी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। भाई और भाभी पर आरोप मृतका की पुत्री ने अपने सगे भाई और भाभी पर अपनी मां की हत्या करने का आरोप लगाया है। शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। दिनेश दत्त मिश्र, क्षेत्राधिकारी-घोसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।