Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊE-Rickshaw Drivers Protest Against Market Entry Ban in Kopaganj

थाना गेट से नो एंट्री पर भड़के ई-रिक्शा चालक

कोपागंज नगर पंचायत में ई-रिक्शा चालकों ने बाजार में प्रवेश पर प्रतिबंध के विरोध में प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रशासन ने जाम को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया था। नगर पंचायत अध्यक्ष और थानाध्यक्ष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 5 Nov 2024 11:34 PM
share Share

पूराघाट। कोपागंज नगर पंचायत बाजार में लग रहे जाम को देखते हुए सोमवार को ई-रिक्शा चालकों के साथ पुलिस और प्रशासन ने बैठक करते हुए थाना गेट से बाजार में प्रवेश पर रोक लगा दिया। रोक लगाने के विरोध में मंगलवार को ई-रिक्शा चालक अपनी रिक्शा खड़ी कर मांगों के समर्थन में विरोध जताने लगे। विरोध कर रहे रिक्शा चालकों से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद रेयाज और थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने नगर पंचायत सभागार में बैठक किया। उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्ण विचार करते हुए पांच दिन के अंदर हल करने का दिलासा दिया। स्थानीय नगर पंचायत में आए दिन लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए कोपागंज पुलिस ने सोमवार को समस्त ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक किया था। बातचीत करके यह तय किया गया कि कस्बा कोपागंज में ई-रिक्शा चालक अपने सवारी को लेकर गंज शाहिदा और चमन रोड के रास्ते कस्बा में प्रवेश करेंगे और थाना गेट तिराहे पर बाहर निकलेंगे। कोई भी ई-रिक्शा थाना गेट तिराहे से कस्बा में प्रवेश नहीं करेगा। कस्बा में ई-रिक्शा चालक वन वे चलेंगे। इसे नियम को लेकर ई रिक्शा चालक मंगलवार को आक्रोशित हो गए। अपने ई-रिक्शा को खड़ी करने और थाने गेट से प्रवेश की मांग को लेकर सभी रिक्शा चालक अपनी रिक्शा खड़ी कर दिए। इसको देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद रेयाज़ और थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, नगर पंचायत परिसर में रिक्शा चालकों के साथ बैठक किया। तय मार्ग पर त्योहार देखते हुए पांच दिनों तक चलने के लिए कहा। उसके बाद जैसी स्थिति रहती है देखा जायेगा। ई-रिक्शा खड़ी करने के लिए चिह्नित जगह से अतिक्रमण जल्द से जल्द हटवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें