आशा संगिनी को ई-कवच एप्लीकेशन का मिला प्रशिक्षण
दोहरीघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को ई-कवच प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आशा संगिनी को ई-कवच एप्लीकेशन के माध्यम से आभा कार्ड, सी-बैक फार्म और गर्भवती पंजीकरण की...
दोहरीघाट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट के सभागार में शुक्रवार को ई-कवच प्रशिक्षण शिविर लगा। आशा संगिनी को मोबाइल द्वारा ई-कवच एप्लीकेशन से आभा कार्ड, सी-बैक फार्म और गर्भवती पंजीकरण के बारे में बताया गया। प्रशिक्षकों ने संगिनी को निर्देशित किया कि सभी ग्रामसभाओं में तैनात आशाओं को ई-कवच पोर्टल की पूरी जानकारी देकर कार्य शुरू कराएं। प्रशिक्षक आलोक पांडेय ने बताया कि ई-कवच पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों का आभा कार्ड बनाया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण भी अब इसी पोर्टल से करना है। साथ ही इस पोर्टल के माध्यम से आशा कार्यकत्री सी-बैक फार्म भी भरेंगी, जिससे यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (यूडीएसपी) के जरिए बारह प्रकार की बीमारियों की रिपोर्ट ऑनलाइन देखी जा सकेगी। बीसीपीएम सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया अब सभी सूचनाएं ई-कवच पोर्टल के माध्यम से अद्यतन डाटा आशा से लेकर शासन स्तर तक देखा जा सकेगा। उन्होंने चेताया कि इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया इस पहल का मुख्य उद्देश्य एक क्लिक पर तमाम तरह की जानकारियां आनलाइन उपलब्ध कराना है। इस दौरान आशा संगिनी विनीता मिश्रा, आरती यादव, मीना सिंह, मीरा, आरती मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।