Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊDurga Puja Celebrations Continue in Chiraiyakot Until Full Moon on October 17

पूर्णमासी तक पंडालों में मां दुर्गा पूजन का चलेगा दौर

चिरैयाकोट में दुर्गा पूजा पण्डालों में मां दुर्गा का पूजन 17 अक्टूबर पूर्णमासी तक जारी रहेगा। श्रद्धालु देर रात तक पूजा अर्चना कर रहे हैं। पूर्णमासी के दिन खाकी बाबा की कुटी पर मेला लगेगा और पूजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 14 Oct 2024 07:02 PM
share Share

चिरैयाकोट, हिन्दुस्तान संवाद। नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्थापित दुर्गा पूजा पण्डालों में मां दुर्गा का पूजन अर्चन 17 अक्तूबर पूर्णमासी तक जारी रहेगा। इस बीच श्रद्धालु पंडालों में पहुंचकर पूजन अर्चन कर रहे हैं। पूर्णमासी के दिन खाकी बाबा की कुटी पर मेला लगने के साथ दूर्गा पूजा सम्पन्न होगा। इस बीच पंडालों में प्रतिमा की पूजा अर्चना के चलते चहंुओर देर रात तक आवागमन से महौल खुशगवार बना हुआ है। बताते चले कि इस बर्ष भी थाना क्षेत्र स्थित नगर में सब्जी मण्डी, रोडवेज, कोइराता, वलीनगर, मोलनागंज, खाकी बाबा की कुटी, खरिहानी तिराह, युशूफाबाद, इब्राहिमचक समेत ग्रामीण क्षेत्रों के करमी टियूवेल, कमरवां, सरौंदा, सिरसा, सचुई-अलीनगर, गरिबपट्टी, करमी खास, भेड़ियाधर, अब्बुपुर-डडारी, नवपुरा सरौंदा, सरसेना आदि सहित कुल 21 स्थानों पर पंडालों में दूर्गा पूजा का आयोजन चल रहा है। कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए एचएसओ योगेश यादव ने बाताया कि नगर के पण्डालों में प्रतिमाएं हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्णमासी के दिन 17 अक्तूबर तक रहेंगी। पूर्णमासी के दिन नगर के खाकी बाबा की कुटी पर ऐतिहासिक मेला लगने के साथ ही समाप्त हो जायेगी। अगले दिन सुबह परम्परागत ढंग से मूर्तियों का विसर्जन निर्धारित स्थल पर किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें