दोहरे हत्याकांड में विवेचक का बयान हुआ दर्ज
मऊ में एमपी/एमएलए मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत में रामसिंह मौर्या दोहरे हत्याकांड की सुनवाई हुई। विवेचक का बयान दर्ज हुआ। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनका मामला कोर्ट ने अवेट कर...
मऊ। एमपी/एमएलए मामलो के विशेष न्यायाधीश राजीव कुमार वत्स की अदालत में दक्षिण टोला थाने से सम्बन्धित रामसिंह मौर्या दोहरे हत्याकांड की सुनवाई हुई। कोर्ट में विवेचक का बयान दर्ज किया गया। वहीं पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार की मौत के बाद उनका मामला अवेट कर दिया गया है। न्यायालय ने मामले में अगली सुनवाई की तिथि 16 अक्टूबर नियत किया। गौरतलब हो कि दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के पुराने आरटीओ आफिस के सामने मन्ना सिंह हत्या काण्ड के गवाह रामसिंह मौर्या व उनके गनर सिपाही सतीश कुमार की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृत पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी समेत दर्जनभर लोगों को आरोपी बनाया गया था। लेकिन पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनका मामला कोर्ट द्वारा अवेट कर दिया गया। मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान विवेचक का बयान दर्ज करते हुए अगली सुनवाई की तिथि 16 अक्टूबर नियत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।