Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊDouble Arrest of Inter-District Thieves with Stolen Bikes in Dohrighat

चोरी की दो बाइक के साथ अंतर्जनपदीय दो शातिर चोर गिरफ्तार

दोहरीघाट में अहिरानी अंडरपास के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी की दो बाइक्स बरामद हुई। चोर गोरखपुर में बाइक्स बेचने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें जेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 14 Oct 2024 02:29 PM
share Share

दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अहिरानी अंडरपास के समीप से रविवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान दो अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चोरी की दो बाइक बरामद हुई। चोर बाइको को गोरखपुर ले जा रहे थे बेचने। गिरफ्तार चोरों को पुलिस ने संबंधित धराओं में चालान कर जेल भेज दिया। उपनिरीक्षक समशेर बहादुर यादव रविवार की रात्रि अहिरानी अंडरपास के समीप संदिग्ध वाहनो और व्यक्तियो की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार दो लोग आते हुए दिखाई दिए। जिन्हे पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया गया तो हडबडा कर सभी बाइक सवार मोड़कर भागने के लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। सभी बाइक के कागजात मांगे गए तो वे दिखा नही पाए। कड़ाई से पूछताछ में सभी बाइक चोरी की निकली। चोरों ने बताया कि दोनों बाइको गोरखपुर बेचने जा रहे थे।बेचने का जो पैसा प्राप्त होता है हम लोग आपस में बराबर- बांट लेते है। इसी से हम लोगो का खर्च बर्च चलता है। पुछताछ के दौरान पता चला कि ये बाइके थाना मुहम्मदाबाद गोहना से चोरी की गई है। वहीं गिरफ्तार चोरों की पहचान सुजीत यादव निवासी जमीन कुसुम्हा थाना दोहरीघाट और पावेन्द्र यादव निवासी छपरा धूसर थाना मधुबन के रूप में हुई। गिरफ्तार चोरों ने बताया कि हम लोगों को तीसरा साथी सूरज यादव निवासी यादवपुरा गोठा थाना दोहरीघाट जो आज साथ नही है। हम तीनों लोग मिलकर बाइक चोरी करते है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों को संबधित धराओं में चालान कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक समशेर बहादुर यादव, आदर्श दुबे, राजबहादुर, संजीव सिंह, सुमित राय शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें