चिकित्सक ने गरीब बिटिया की कराई शादी, दिये दहेज
- चिकित्सक के इस प्रयास की हो रही भरपूर सराहना चिकित्सक ने गरीब बिटिया की शादी, दिये दहेजचिकित्सक ने गरीब बिटिया की शादी, दिये दहेजचिकित्सक ने गरीब बि
मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के खड़िच्चा में एक चिकित्सक ने समाज के लिए एक मिशाल पेश की। न केवल गरीब बिटिया की शादी कराई, बल्कि बिटिया की शादी में उसे लाखों के दहेज़ भी दिये। पिता ठेला चलाकर किसी प्रकार अपने परिवार की गृहस्थी को चला रहे हैं। यह शादी पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग चिकित्सक के इस प्रयास की भरपूर सराहना कर रहे हैं।
क्षेत्र के खड़िच्चा निवासी सजनू राजभर का परिवार आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर है। सजनू राजभर ठेला चला कर अपनी घर गृहस्ती को खींच रहे हैं। ऐसे में गांव निवासी डॉ. हरिनन्दन यादव ने उनकी बिटिया कुसुम राजभर की शादी कराने का बीड़ा उठाया। बिटिया की शादी तय करने से लेकर उसकी विदाई तक सारा खर्च उठाया। शुक्रवार की रात घोसी से बारात आई। धूम-धाम से बरातियों का स्वागत किया गया। शनिवार की सुबह पूरे सामान के साथ बिटिया अपने ससुराल को विदा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।