कक्षा तीन तक के बच्चों को निपुण बनाने पर जोर
Mau News - मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय बरलाई का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निपुण भारत के तहत कक्षा एक से तीन के बच्चों को विशेष प्रयास करने के लिए कहा। बच्चों की...
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने शिक्षा क्षेत्र परदहां अंतर्गत इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय बरलाई का मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निपुण भारत के तहत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को निपुण बनाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में ग्राम प्रधान तथा एसएमसी के सदस्यों का सहयोग लेने और शिक्षक-अभिभावक बैठक के दौरान इस पर चर्चा कर कार्य करने को कहा। साथ ही कक्षा में छात्रों से संवाद कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। जिलाधिकारी ने कक्षा तीन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रा मन्नत से 18 एवं छात्र सुनील से 11 का पहाड़ा सुना। बच्चों ने कुशलता से सही पहाड़ा सुनाया। इसके अलावा उन्होंने बच्चों से कहानी भी सुनी। कक्षा चार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से भिन्न एवं गणित से संबंधित अन्य सवालों को हल कराया। कक्षा पांच में भी गणित के सवाल जिलाधिकारी ने बच्चों से पूछे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया और गंदगी से फैलने वाली और जलजनित बीमारियों के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने बच्चों के साथ जानकारी साझा की। आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण में उन्होंने बच्चों से एक्टिविटी कराई और साफ-सफाई से संबंधित बातों को भी समझाया। इस दौरान उन्होंने एमडीएम के लिए तैयार होने वाले भोजन का भी निरीक्षण किया और रसोइयों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा। इस विद्यालय में कुल 102 छात्र नामांकित हैं, जिसमें 58 छात्राएं और 44 छात्र हैं। निरीक्षण में कुल 68 बच्चे उपस्थित पाए गए। इस दौरान सभी अध्यापक एवं शिक्षामित्र उपस्थित पाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।