Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDivine Discussions at Shri Bhagwat Katha Ganesh Maharaj Explores Various Forms of God

भगवान का सच्चिदानंद स्वरूप अत्यंत मोहक : गणेश

Mau News - दोहरीघाट के फरसराखुर्द गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का चौथा दिन मनाया गया। कथावाचक गणेश महाराज ने भगवान के विभिन्न रूपों पर चर्चा की और बताया कि भगवान सच्चिदानंद होते हैं। कथा के दौरान संगीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 18 Jan 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on

दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र के फरसराखुर्द गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक वृंदावन से आए गणेश महाराज ने शुक्रवार को भगवान के विविध रूप पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भगवान सच्चिदानंद यानि सत, चित और आनंद वाले होते हैं। कहा कि भगवान का यह रूप विविध कारणों को समेटे हुए है और इसमें संपूर्ण संसार का सार भी है। कथा का शुभारंभ रामज्ञा राय और उनकी पत्नी पूर्व ग्राम प्रधान दमयंती राय ने आरती कर किया। वहीं, कथावाचक के साथ आए संगीतमय टोली ने अत्यंत सुरीले स्वर में आरती प्रस्तुत किया। कथा के दौरान गणेश महाराज ने भगवान कृष्ण के बाल रूप और भगवान श्रीराम के बालरूप आदि पर भी विस्तार से चर्चा की। कथा के दौरान संगीत टोली की ओर से बीच-बीच में विभिन्न भजन आदि की आकर्षक प्रस्तुति कर उपस्थित श्रोताओं को झूमने को विवश कर दिया। कथा के बाद महाआरती हुई, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान संदीप राय, सौरभ राय, गौरव राय, प्रदीप कुमार राय, संजय, अरविंद, विन्द्रा, प्रवीण, प्रिंस, वनमाली उपाध्याय, शिवमूर्ति राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें