Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊDistrict Panchayat Member Attacked by Unknown Assailants in Kopaganj

जिला पंचायत सदस्य पर किया हमला, घायल

कोपागंज क्षेत्र के डांड़ी में सोमवार शाम को जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र गोयल पर अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला किया। गोयल ने पुलिस में एक नामजद समेत पांच हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 11 Nov 2024 10:46 PM
share Share

पूराघाट। थाना कोपागंज क्षेत्र के डांड़ी के पास सोमवार की शाम को जिला पंचायत सदस्य के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डण्डे से प्रहार करके घायल कर दिया। घटना के बाबत पीड़ित जिला पंचायत सदस्य ने एक नामजद समेत पांच के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। कोपागंज थाना क्षेत्र के भेलाबांध निवासी जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र गोयल इंदारा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं। नित्य की भांति सोमवार की शाम करीब पांच बजे मऊ कचहरी से वह वापस अपने घर जा रहे थे। अभी वह डांड़ी क्षेत्र के पास पहुंचे थे कि आधा दर्जन की संख्या में हमलावर उनकी बाइक को ओवरटेक करते हुए रोक दिए। बाइक रोकने के साथ हमलावर उनके ऊपर लाठी-डण्डे से हमला करके फरार हो गए। हमलावरों के हमले में जिला पंचायत सदस्य घायल हो गए। घटना के बाबत पीड़ित जिला पंचायत सदस्य ने कोपागंज थाने में एक नामजद समेत पांच हमलावरों के खिलाफ तहरीर दिया है। घटना के बाबत पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें