Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊDistrict Magistrate Inspects Kasturba Gandhi School Ensures Facilities for Girls

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

- शासन द्वारा मिल रही सारी सुविधाएं बालिकाओं को सुनिश्चित कराने के निर्देश कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जिलाधिकारी ने किया निरीक्षणकस्तूरबा ग

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 20 Oct 2024 12:40 AM
share Share

मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने शनिवार को मुहम्मदाबाद गोहना स्थित कस्तूरबा गांधी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं से संवाद किया एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उनके हॉस्टल का भी निरीक्षण किया तथा मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए वार्डन को शासन द्वारा अनुमन्य सारी सुविधाएं बालिकाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के निर्देश पर ही जनपद स्तरीय अधिकारियों ने अलग-अलग विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति सुरक्षा शपथ दिलाई। इन अधिकारियों में जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विकास, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई शामिल हैं। जिला कृषि अधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय मुहम्मदाबाद गोहना, अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरहूरपुर, सहायक निदेशक मत्स्य कंपोजिट विद्यालय सुरहूरपुर, जिला उद्यान अधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय बनियापार तथा अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई ने प्राथमिक विद्यालय खड़िया खड़गलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन जनपद स्तरीय अधिकारियों ने बच्चों की शिक्षा का गुणवत्ता स्तर, बच्चों की उपस्थिति के साथ ही साफ सफाई एवं मध्याह्न भोजन के संबंध में निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान इन सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों ने मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज फाइव के तहत उपस्थित बालक बालिकाओं को सुरक्षा शपथ भी दिलाई। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक इलामारन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें