Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDistrict Level Peace Committee Meeting Ahead of Mahashivratri Festival

परंपरा के अनुसार ही मनाएं त्यौहार : जिलाधिकारी

Mau News - - नियंत्रित आवाज में लाउडस्पीकर एवं डीजे कर करें प्रयोग परंपरा के अनुसार ही मनाएं : जिलाधिकारीपरंपरा के अनुसार ही मनाएं : जिलाधिकारीपरंपरा के अनुसार ह

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 23 Feb 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
परंपरा के अनुसार ही मनाएं त्यौहार : जिलाधिकारी

मऊ, संवाददाता।

आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि के दृष्टिगत जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक शनिवार की शाम कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों की ओर से उठाई गई समस्याओं को ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गाइडलाइन के अनुसार ही नियंत्रित आवाज में लाउडस्पीकर एवं डीजे का प्रयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही महाशिवरात्रि के दौरान किसी भी नई परंपरा के शुरू न करने को भी कहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि परंपरागत तरीके से ही त्यौहार मनाए। संबंधित अधिकारी पूर्व में ही समस्त मंदिरों एवं जुलूस के मार्ग का निरीक्षण करते हुए सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं थाना अध्यक्षों को महत्वपूर्ण मंदिरों का निरीक्षण करने को कहा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिरों के आस-पास प्रवेश एवं विकास द्वार की जांच अवश्य कर लें। दोहरीघाट स्थित घाटों पर गोताखोर एवं नाविक की पर्याप्त व्यवस्था कर ले। इसके अलावा आयोजक चार या पांच वॉलिंटियर्स के नाम की सूची मोबाइल नंबर सहित थानों पर भी उपलब्ध करा दें। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एवं नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान समस्त संबंधित अधिकारी एवं जनपद स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें