Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊDistrict Level Industry Meeting Powerloom Issues Addressed and Investment Proposals Encouraged

अभियान चलाकर बिजली चोरी में कार्रवाई के निर्देश

मऊ में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक हुई। बैठक में पावरलूम उद्योग से जुड़ी विद्युत समस्याओं का समाधान और निवेश प्रस्तावों को बढ़ाने के लिए निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 22 Nov 2024 11:48 PM
share Share

मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक के दौरान पावरलूम/टैक्सटाइल्स उद्योग के विद्युत लोड एवं खपत के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत को अभियान चलाकर विद्युत चोरी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये। एफआईआर के अलावा नए कनेक्शन तथा उद्योग क्षेत्र में विद्युत से संबंधित समस्याओं का निस्तारण कराएं जाने के निर्देश दिये। जनपद में निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि समिति के साथ बैठक कर कमर्शियल प्रोडक्शन प्रस्ताव की संख्या में बढ़ोतरी करें। जिससे जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके। औद्योगिक आस्थान सहादतपुरा के नाला एवं पानी की निकासी के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि कार्यों में तेजी लाते हुए समयावधि के अंतर्गत पूर्ण कराएं। एनएच-29 पर बढुआ गोदाम औद्योगिक क्षेत्र के दक्षिण पश्चिम की तरफ साइफन बनाने के करण उत्पन्न समस्या के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए टीम का गठन कर भौतिक सत्यापन करते हुए मामले का निस्तारण कराकर कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। जनपद के औद्योगिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने श्रम अधिकारी को पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। औद्योगिक आस्थान सहादतपुरा के पार्क को विकसित किए जाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि पार्क बनाए जाने के लिए कार्य योजना बनाकर शासन में भिजवा दें। जिससे बजट की स्वीकृति मिल जाए और कार्य को शुरू कराया जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन, तहसीलदार सदर सहित उद्यमी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें