जिला जज को अधिवक्ताओं ने दी भावपूर्ण विदाई
मऊ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर को सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने भावपूर्ण विदाई दी। उनका स्थानांतरण कासगंज जनपद के लिए हुआ है। विदाई समारोह में उन्हें अंग वस्त्रम और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित...
मऊ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर को सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को भावपूर्ण विदाई दी। जिला जज रामेश्वर का स्थानांतरण कासगंज जनपद के लिए हो गया है। सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार के भरे सभा कक्ष में अधिवक्ताओ ने उन्हें विदाई दी। जिला जज रामेश्वर तीन वर्ष तक जिला जज के रूप में यहां कार्यरत रहे। विदाई समारोह के दौरान सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लालजी पाण्डेय और महामंत्री राजेश सिंह राज ने जिला जज को अंग वस्त्रम और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला जज रामेश्वर ने कहा जिला जज के रूप में कार्य के दौरान कार्यालय के कर्मचारियों और बार का काफी सहयोग रहा। मौके पर सभी न्यायिक अधिकारी समेत वरिष्ठ अधिवक्ता इस्तियाक अहमद, श्रीकृष्ण सिंह, हरिद्वार राय, फतेह बहादुर सिंह, अमरनाथ सिंह, अजय कुमार सिंह, शिवप्रसाद श्रीवास्तव, उपमन्यु राय, शमशुल हसन, अशोक कुमार अश्क, निर्मला यादव, नीरज कुमार सिंह, बृजभान पाल, रवि श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।