पैमाइश कर गाड़ा गया पत्थर उखाड़ने में दो पर केस
Mau News - घोसी के मोहम्मदपुर हसनपुर में राजस्व विभाग द्वारा गाडे़ गए पत्थरों को मनबढ़ों ने उखाड़कर फेंक दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एक महिला और पुरुष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।...

घोसी। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के मोहम्मदपुर हसनपुर में राजस्व विभाग द्वारा धारा 24 के अंतर्गत पैमाईश कर गाडे़ गए पत्थर को शनिवार की शाम मनबढ़ों ने उखाड़ कर फेंक दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपित एक महिला और पुरुष के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के मोहम्मदपुर हसनपुर निवासी हरिन्द्र कुमार पुत्र रामधन ने कोतवाल मनोज कुमार सिंह को तहरीर देकर बताया कि राजस्व संहिता की धारा 24 के तहत उसके चक का सीमांकन कर क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक द्वारा पत्थर नसब की कर विगत 19 मार्च को की गई थी। शनिवार को गांव निवासिनी इन्द्रावती व गोवर्धन जो चक के बगल के काश्तकार हैं, दोनों ने मिलकर गाड़े गए पत्थर को उखाड़ कर फेंक दिया। पूछताछ करने पर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने दोनों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।