Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDIG Sunil Kumar Singh Reviews Crime Control Ahead of Holi and Ramadan in Mau

अपराधियों को चिह्नित कर करें कार्रवाई : डीआईजी

Mau News - मऊ में आगामी होली और रमजान पर्व को लेकर पुलिस लाइन सभागार में डीआईजी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक हुई। डीआईजी ने अपराधियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने, भीड़-भाड़ वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 6 March 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
अपराधियों को चिह्नित कर करें कार्रवाई : डीआईजी

मऊ। आगामी होली और रमजान पर्व को देखते हुए पुलिस लाइन सभागार में डीआईजी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम अपराध समीक्षा बैठक हुई। डीआईजी ने अपराधियों पर नकेल कसने और अपराधियों को चिन्हित करके सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया। अपराध समीक्षा बैठक में डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने होली और रमजान को देखते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त तेज करने और पिकेट की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया। साथ ही सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए अफवाहों का खंडन अतिशीघ्र करने का निर्देश जारी किया। वहीं संगठित अपराध और अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश जारी किया। जनशिकायतों और आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का निस्तारण अतिशीघ्र करते हुए मौके का भ्रमण करने का निर्देश दिया। गोवध के मामलों में अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा और गैंगस्टर की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लूट की घटनाओं को रोकने के लिए पूर्व में संलिप्त रहे अपराधियों का अभियान चलाकर सत्यापन करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया। अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक इलामारन, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी समेत सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

आरटीसी बैरक का किया निरीक्षण

मऊ। डीआईजी ने अपराध समीक्षा बैठक के उपरांत पुलिस लाइन स्थित पुलिस प्रशिक्षण आरक्षी जेटीसी और आरटीसी बैरक का भ्रमण करके जायजा लिया। इस दौरान कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें