कोयल मर्याद भवानी के धाम में लगी रही कतार
दोहरीघाट में देवी मंदिरों में दर्शन पूजन की धूम रही। श्रद्धालुओं ने कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तसती का पाठ किया। कोयल मर्याद भवानी मंदिर और अन्य स्थानों पर भारी भीड़ उमड़ी। मातेश्वरी धाम में आदिशक्ति...
दोहरीघाट। कस्बा समेत थाना क्षेत्र के देवी मंदिरों में दर्शन पूजन की धूम रही। लोग घरों में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तसती का पाठ कर रहे हैं। मादी स्थित कोयल मर्याद भवानी मंदिर, दुर्गा मंदिर दोहरीघाट, सिद्ध दात्री कोरौली देवी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए कतार लगी रही। मंगलवार को क्षेत्र की प्रसिद्ध कोयल मर्याद भवानी मंदिर पर दर्शन पूजन के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। मंदिर में दर्शन पूजन के साथ ही देर शाम भजन -कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है। महिलाओं ने पूजा अर्चना के जरिये संतान और सुख प्राप्ति की कामना की। कोयल मर्याद भवानी धाम मंदिरों में सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने माता को सुहाग का सामान चढ़ाया। इसके जरिये संतान सुख की कामना की। माता के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।
देवी मां के चरणों में समर्पण से प्रशस्त होगा मोक्ष का मार्ग
दोहरीघाट। मां सरयू नदी के तट पर स्थापित अंतरराष्ट्रीय मातेश्वरी धाम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंगलवार को आदिशक्ति महायज्ञ में आस्था की अंजुली से आहुति समर्पित कर मंगल की कामना की। इस दौरान धाम के पीठाधीश्वर सद्गुरु महाराज ने कहा कि देवी मां के चरणों में तन-मन के समर्पण से ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होगा।
सदगुरु महाराज ने कहा कि जो भक्त आदिशक्ति को सच्चे मन से याद करते हैं उस पर मां की कृपा जरूर होती है। मां ही सर्वोच्च सत्ता है। वह समस्त सृष्टि की सृजनकर्ता हैं। मोह माया से कामनाएं जन्म लेती हैं। मातेश्वरी ध्यान-योग शिविर में नित्यानंद त्रिपाठी, सर्वानंद, रामप्रसाद आदि भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।