पंडालों में मां की प्रतिमाओं को देख लोग भावविभोर
मऊ जिले में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विधिपूर्वक पूजन किया गया। भक्तों ने पूजा पंडालों में आकर माता का दर्शन किया। विभिन्न स्थानों पर 437 पंडालों में मां दुर्गा की...
मऊ। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन बुधवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर परंपरानुसार पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजन-अर्चन के साथ आमजन के दर्शन के लिए पट खुल गया। वहीं, कुछ स्थानों पर सप्तमी तिथि पर गुरुवार को पट खुलेगा। पंडालों के पट खुलते ही ऐसा लगा जैसे माटी की मूरत में साक्षात देवी मां विराजमान हो गई हैं। मां शेरावाली के जयकारों और गाजे-बाजे के साथ आरती में सैकड़ों की संख्या में देवी भक्त शामिल हुए। आकर्षक पंडालों में दूर दराज से लोग मां का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। बच्चों में उत्साह दिख रहा है। नगर समेत ग्रामीण अंचलों के 437 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित होती हैं। बुधवार को षष्ठी के दिन पूजन-अर्चन और गाजे बाजे के साथ विभिन्न स्थानों पर पंडालों का पट्ट खुल गया। पट्ट खुलते ही दर्शन-पूजन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में एकत्रित होने लगी। साथ ही साथ पूरा पूजा पंडाल दिन ढलने के साथ दूधिया रोशनी से जगमग हो उठा। सभी पूजा स्थलों पर मां के भक्तिमय गीतों से समूचा वातावरण गुंजायमान रहा। दुर्गापूजा महासमिति की ओर से पूजा पंडालों में मां के दर्शन-पूजन के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। शहर क्षेत्र के स्वदेशी काटन मिल, बालनिकेतन, गोला बाजार, हिन्दी भवन, हठ्ठी मदारी लारी रोड आदि स्थानों पर मां के दर्शन-पूजन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पूजन-अर्चन के लिए उमड़े रहे। उधर अति संवेदनशील मऊ नगर समेत जिले के विभिन्न अंचलों में स्थित पूजा पंडालों की सुरक्षा के मद्देनजर कांस्टेबलों और होमगार्डों की काफी संख्या में तैनाती की गई थी। पुलिस अधीक्षक इलामारन द्वारा जवानों को प्रतिमाओं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। साथ ही पंडालों समेत संवेदनशील इलाकों में गश्त भी बढ़ा दी गई है। उधर, गैर जिलों से आए पुलिस और पीएसी के जवानों ने शहर के मुख्य मार्गों एवं गलियों का भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
गूंजे माता के जयकारे, घर घर में सजा माता का दरबार
दोहरीघाट। ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत पंडालों में बुधवार को दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित हो गईं। दुर्गा प्रतिमाओं के मुख का अनावरण गुरुवार की देर शाम किया जाएगा। हालांकि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र के पहले दिन से ही प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन का कार्य जारी है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पंडालों के पास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। क्षेत्र के विभिन्न पंडालों में 104 स्थानों पर देवी प्रतिमा स्थापित की गई है। क्षेत्र के गोठा, दोहरीघाट कस्बा, शाहपुर, नईबाजार, कोरौली सहित आदि स्थानों पर पंडालों में बुधवार देर शाम दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित हो गईं। सभी प्रतिमाओं का सप्तमी तिथि पर पूजन कर पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं दोहरीघाट कस्बे के बाबा मेलाराम मंदिर परिसर में नवरात्र के प्रथम दिन ही पंडाल में देवी मां की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था। यहां सुबह शाम दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रहीं है। इस समय पूरा क्षेत्र देवी मां की आराधना से गुंज रहा है। सुबह शाम चारों तरफ जय माता दी कि जयघोष सुनाई दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।