Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDevelopment Issues in Chandrabhanpur Ward 9 Residents Face Incomplete Infrastructure and Animal Menace

सुविधाओं को तरस रहा नगर का ख़्वाजहांपुर मोहल्ला

Mau News - मऊ के चंद्रभानपुर वार्ड 9 में विकास कार्य चल रहे हैं, लेकिन अधूरी सड़कों, पेयजल की कमी और सफाई की बदहाली से लोग परेशान हैं। बंदर और आवारा कुत्ते भी समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। स्थानीय लोग सुविधाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 20 Jan 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on

मऊ। नगर पालिका मऊ के चंद्रभानपुर वार्ड 9 में एक ओर यहां दर्जनों नवनिर्माण कार्य चलने से विकास का सूरज उगता दिखता है, तो वहीं आधी अधूरी सड़क, जाम नाले, पेयजल की समस्या से लोग बेहाल हैं। वार्ड के विभिन्न कालोनियों में लगातार आने वाले बंदर और गली में घूमते आवारा कुत्तों से भी लोग परेशान हैं। सुविधाओं को तरस रहे लोग टकटकी लगाए जिम्मेदारों की ओर देख रहे हैं। नगर पालिका मऊ का चंद्रभानपुर वार्ड नौ शहर की पॉश कॉलोनी मानी जाती है। इस वार्ड की कुल आबादी लगभग 15 हजार के ऊपर है। इस वार्ड में आफिसर्स कालोनी, भुजौटी, ख़्वाजहांपुर, सिकटिया, मानपुर, छपरा, सराय मख्खन, ढाढनपुर सहित एक दर्जन कालोनियां आती हैं। नगर पालिका इस वार्ड में विकास कार्य का दंभ भर रही है, लेकिन ख़्वाजहांपुर मोहल्ला उन कार्यों की हकीकत कुछ और ही बयां कर रहा है। इस मोहल्ले में अबतक पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन तो बिछा दी गई है, लेकिन घरों में पेयजल की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। मोहल्ले की सड़कों की हालत सबसे खराब है। एक दो सड़कों को छोड़ दें तो बाकी सभी सड़कें आधी अधूरी ही बनी हैं। अधूरी सड़क होने से आए दिन मोहल्ले के लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। साथ ही मोहल्ले में जगह-जगह कूड़े के ढेर भी लोगों को खासा परेशान कर रहे हैं। पूर्व में बनी नाला और नालियों पर रखी पटिया भी क्षतिग्रस्त है जो दुर्घटना को दावत दे रही है। वहीं मोहल्ले में स्थित एक डिग्री कालेज से बंधे तक बनने वाला नाला भी अधूरा छोड़ दिया गया है, जो अब पूरी तरह से पट चुका है। ऐसे में बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या से इंकार नहीं किया जा सकता है। चंद्रभानपुर वार्ड नौ के विभिन्न मोहल्ले में बंदर घरों में घुस जाते हैं, जो लोगों को काटकर भी जख्मी कर दे रहे हैं। वहीं आवारा कुत्ते भी स्थानीय लोगों खासकर महिलाओं और छोटे बच्चों को आते-जाते समय परेशान कर रहे हैं। उधर, वार्ड के विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में बड़े स्तर पर र्निर्माण कार्य चल रहे हैं। लेकिन नवनिर्माण का यह दौर स्थानीय लोगों खासकर बुजुर्गों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। दरअसल, तोड़फोड़ के बाद मलबा हो या निर्माण के लिए आने वाली सामग्री भी सड़क किनारे डाल दिया जाता है। इससे भी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बदहाल साफ-सफाई, कूड़ा उठान की भी बदतर हालत

मऊ। वार्ड नौ के ख़्वाजहांपुर मोहल्ले में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है। जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा रहता है। हालांकि, सफाई कर्मचारी क्षेत्र में आते तो हैं, लेकिन नालियों की सफाई समुचित रूप से नहीं होती। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि नालियों की सफाई कर कूड़ा और गंदगी बाहर निकाल भी दी जाती है तो उसे कई दिन तक उठाया नहीं जाता। इसके चलते नालियों से निकाली गई गंदगी या तो वाहनों की चपेट में आकर घरों में घुसती है या फिर वापस नाली में ही भर जाती है। वहीं, बंधा रोड के पास सफाई कर्मचारी एकत्रित कूड़े को डाल उसमें आग लगा देते हैं। इससे गंदगी फैलने के साथ ही प्रदूषण भी होता है।

पेंशन की बाट जोह रहे पात्र

मऊ। चंद्रभानपुर वार्ड के में अधिकतर पात्र वृद्धा पेंशन से वंचित चल रहे हैं। बुजुर्गों ने बताया कि पेंशन के लिए नगर पालिका के बाद समाज कल्याण विभाग में आवेदन दिया गया है। जांच करने के लिए घर पर लोग आए थे, लेकिन पेंशन की सुविधा नहीं मिली। जनवरी के बाद पेंशन दिलाने के लिए डीएम से गुहार लगाई जाएगी।

हर बार नौ हजार मतदाता चुनते हैं सभासद और अध्यक्ष

मऊ। नगर पालिका के 15 हजार आबादी वाले चंद्रभानपुर वार्ड में करीब नौ हजार मतदाता हैं। ये मतदाता शहरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर बार सभासद और नगर पालिका अध्यक्ष चुनने के लिए वोट पर चोट मारते हैं। इन मतदाताओं ने बताया कि जीत के बाद एक बार भी जिम्मेदार हाल जानने तक नहीं आते। सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट के अलावा पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदारों से गुहार लगा चुके हैं।

घरों से सटे हुए हैं बिजली के तार

मऊ। ख्वाजहांपुर मोहल्ले में बिजली के तार लोगों के घरों से सटकर ही गुजर रहे हैं। इसकी वजह से लोग हर समय खतरे से जूझते हैं। कुछ स्थानों पर गलियां बहुत सकरी हैं। इसमें एक ही ओर से वाहनों का प्रवेश हो सकता है। तंग गलियों में बिजली के तार लोगों को परेशान करते हैं। बिजली विभाग इन समस्याओं को जानते हुए भी निजात के इंतजाम नहीं कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के तारों के चलते हादसा हो सकता है। इस समस्या को लेकर कई गुहार लगाई गई है।

शाम होते ही अंधेरे में गुम हो जाते हैं रास्ते

मऊ। बिजली के पोल सहित मोहल्ले में स्ट्रीट लाइटें कम लगी हैं। इससे शाम होते ही मोहल्ले की सड़कें अंधेरे में गुम हो जाती हैं। नतीजतन पैदल चलने वालों के लिए मुश्किल बढ़ जाती है। बाजार गईं महिलाएं जल्द खरीदारी कर घर लौटना चाहती हैं। कच्चे और ऊबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरना भी आसान नहीं रहता।

मीटर बदले जाने से लोगों में रोष

मऊ। विद्युत विभाग ने पूरे जिले में प्री-पेड मीटर लगाने का अभियान शुरू किया है। पहले चरण में शहरी क्षेत्र में प्री-पेड मीटर लगाए जा रहे हैं। ऐसे में ख़्वाजहांपुर मोहल्ले के सभी घरों पर प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। इस पर यहां लोगों का कहना है कि सरकार लोगों को बेवकूफ बना रही है। स्मार्ट और प्री-पेड मीटर के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। क्या पुराना मीटर खराब था जो इसे बदला जा रहा है। नए मीटर से फायदे क्या होंगे इस बारे में कर्मचारी कुछ नहीं बता रहे हैं। बस कह रहे हैं कि सरकार निर्देश है। पुराना हटाकर नया लगाया जा रहा है। इसके बारे में हमें और जानकारी नहीं है।

दे रहे हाउस टैक्स, फिर भी सुविधाओं का टोटा

मऊ। चंद्रभानपुर वार्ड नौ के विभिन्न कालोनी के लोगों का कहना है कि वे नगर पालिका को हाउस टेक्स समय से अदा कर रहे है। इसके बावजूद उनके मोहल्ले और कालोनियां सुविधाओं से वंचित बनी हुई है। न तो जल निकासी की मौकूल व्यवस्था है और न ही पीने के लिए नगर पालिका का पानी मिल रहा है। लंबे समय से वे सुविधाओं की मांग करते चले आ रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

--

बोले लोग

मोहल्ले की सड़कों की दशा बेहतर नहीं है। पहले मोहल्ला छोटा था तब विकास दिखता था, लेकिन आकार बड़ा होने से विकास की रफ्तार कम हुई है। सड़कों की दशा सुधारने की सख्त जरूरत है। साथ ही नाली और नालों को देखना होगा जिससे जलभराव न हो।

-राजेश यादव।

मोहल्ले में सफाई व्यवस्था ठीक है लेकिन अगर निकलने वाले कूड़ों को तत्काल डंपिंग वाले स्थान तक पहुंचा दिया जाए तो ढेर नहीं लगेगा। गंदगी का ढेर मच्छरों की उत्पत्ति करता है और संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है। मोहल्ले का जिस गति से विकास होना चाहिए नहीं हो रहा है।

- लल्लन।

मोहल्ले में सड़क और नालियों पर ढक्कन की जरूरत है। सड़कें जर्जर हैं। उसकी मरम्मत नहीं हो पा रही है इससे दिक्कत है। नालियां खुली होने से उसमें गंदगी चली जाती है इससे पानी का बहाव नहीं हो पाता है। नालियों में पानी जमा रहने से उसकी दुर्गंध से दिक्कत होती है।

- जगन्नाथ चौहान।

मोहल्ले में सब कुछ ठीक नहीं है। सड़कें अधूरी है, तो मुख्य नाला अबतक पूरा नहीं बन सका है। पूर्व में बनी नाली जाम है। समुचित रूप से जलनिकासी नहीं हो पा रही है। इसकी वजह से मच्छर पनपते हैं और मच्छरों का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जलनिकासी का इंतजाम हो जाए तो सब ठीक हैं।

- भरत चौहान।

मोहल्ले में समस्याएं बहुत हैं। सड़क के किनारे बड़ा नालियां खुली पड़ी है। इससे हर समय खतरा बना रहता है। कोई गिर जाए तो उसे निकल पाना मुश्किल होगा। बड़े नाले के ऊपर छत ढलवाना बहुत जरूरी है। नगरपालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।

- अरविंद कुमार।

टूटी सड़क है। पानी पाइप लाइन की सुविधा ही नहीं है। रोड पर स्ट्रीट लाइट भी कम लगी है। शहरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका प्रशासन से गुहार लगाई गई। लेकिन शहरी सुविधा तो दिया नहीं उल्टे हाउस टैक्स लगा दिया गया है। शहर में रहते हुए ग्रामीण जीवन जीना पड़ रहा है।

- बलाई।

बोले जिम्मेदार

वार्डवासियों को शहरी सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इसके लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव दिया जा चुका है। कुछ प्रस्ताव पास होने के बाद कार्य कराए भी जा रहें हैं। शेष बचे प्रस्ताव पास होते ही वार्ड में सड़क, नाली, पानी निकासी, स्ट्रीट लाइट और शुद्ध पानी की व्यवस्था ठीक कराने का काम शुरू करा दिया जाएगा।

- मनु गुप्ता, सभासद चंद्रभानपुर वार्ड।

सुझाव

- मोहल्ले में घूमने वाले निराश्रित गोवंशों को पकड़कर गोशाला में संरक्षित करें।

- बिजली के पोल में स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएं, जिससे मोहल्ले में रोशनी हो सके।

- मोहल्ले में जगह-जगह कूड़ेदान रखवाए जाएं, जिससे लोग घरों का कूड़ा उसमें डाल सकें।

- मोहल्ले की सड़कों और नालों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

- पालिका नई विकसित कालोनियों माकूल व्यवस्था करें।

शिकायतें

- मोहल्ले के अधिकतर रास्ते संकरे हैं, जिससे वाहनों के आने-जाने में समस्या होती है।

- सड़कों पर स्ट्रीट लाइट कम होने से शाम होते ही मोहल्ले में अंधेरा छा जाता है।

- कूड़ेदान नहीं होने से जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा रहता है।

- आधा अधूरी सड़क बनी होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

- नई विकसित कालोनियों तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें