Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDemand to Declare Ratanpura s Maternal Child Welfare Center Abandoned Due to Dilapidation

जर्जर मातृ शिशु केंद्र को परित्यक्त घोषित करने की मांग

Mau News - रतनपुरा के राष्ट्रीय जन जागरण परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्त और महामंत्री प्रवीण कुमार दीक्षित ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को पत्र सौंपा। उन्होंने जर्जर मातृ शिशु कल्याण केंद्र को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 7 Jan 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on

पहसा। राष्ट्रीय जन जागरण परिषद रतनपुरा के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्त एवं महामंत्री प्रवीण कुमार दीक्षित ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. भैरव पांडे को पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से रतनपुरा ब्लाक मुख्यालय स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र जो पूर्णत: जर्जर हो चुका है, उसे परित्यक्त घोषित करने की मांग की। साथ ही ब्लॉक मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत के लिए भी आवाज उठाई। कहा कि मातृ शिशु कल्याण केंद्र पूर्णत: जर्जर हो चुका है। यह कभी भी धराशाई हो सकता है। इसलिए इसे परित्यक्त घोषित कर गिराया जाना जनहित में आवश्यक है। ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न होने पाए। पत्र प्राप्त करने के बाद अधीक्षक डॉक्टर भैरव कुमार पांडे ने उक्त भवनों का निरीक्षण कर जनहित में अपनी रिपोर्ट विभाग को प्रेषित करने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें