Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊDemand for Morning and Evening MEMU Train Service from Dohrighat to Mau

मेमू स्पेशल ट्रेन को सुबह-शाम चलाने की मांग

दोहरीघाट(मऊ),संवाददाता। दोहरीघाट से मऊ और फिर प्रयागराज तक चलने वाली मऊ मेमू स्पेशल ट्रेन

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 23 Oct 2024 02:39 PM
share Share

दोहरीघाट(मऊ),संवाददाता। दोहरीघाट से मऊ और फिर प्रयागराज तक चलने वाली मऊ मेमू स्पेशल ट्रेन को सुबह आठ बजे और शाम चार बजे के बाद चलाने की मांग उठने लगी है। जिससे दीवानी कचहरी जाने वाले समय से पहुंच और आ सकें ।

पांच साल बाद 18 दिसंबर 2023 को इंदारा दोहरीघाट रेलमार्ग मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हुआ। ये ट्रेन सुबह 11:25 बजे मऊ स्टेशन से इंदारा, कोपागंज, घोसी होते हुए दोपहर 1:15 बजे दोहरीघाट स्टेशन पहुंचती है। फिर यही ट्रेन दोहरीघाट से दोपहर 1:35 बजे निकलकर दोपहर 3:15 बजे मऊ जंक्शन पर पहुंचती है। दोहरीघाट नगर पंचायत के व्यापारी कपूरचंद मद्धेशिया, सुरेंद्र साहू, राजू, सीताराम आदि ने कहा कि यदि ये ट्रेन सुबह 8 बजे दोहरीघाट से और शाम को चार बजे के बाद मऊ से चलती तो लोगों को काफी सहूलियत मिलती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें