साइकिल सवार को कुचलकर कार चालक हुआ फरार
Mau News - मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र में रतनपुरा बाजार के पास एक कार ने साइकिल सवार 40 वर्षीय युवक को कुचल दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक मौके से फरार...
मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा बाजार स्थित यूनियन बैंक के पास शुक्रवार की देर शाम साइकिल सवार 40 वर्षीय युवक को कार सवार ने कुचल दिया। इससे साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने कार चालक को दौड़ा लिया, इस पर कार चालक घबराकर फिर दूसरी बार साइकिल सवार के ऊपर कार चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। दुर्घटना के बाद कार सवार के मौके से फरार होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उधर, घटना के बाबत पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।