Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsCyber Thieves Steal 67 723 from Merchant s Lost Mobile in Mau

बैंक खाते से निकले 67723 रुपये, की शिकायत

Mau News - मऊ में हलधरपुर थाना क्षेत्र के व्यापारी कन्हैया चौरसिया का मोबाइल स्नान के दौरान खो गया। मोबाइल में साइबर ठगों ने 67,723 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 23 Feb 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
बैंक खाते से निकले 67723 रुपये, की शिकायत

मऊ, संवाददाता। हलधरपुर थाना क्षेत्र के गाढ़ा रोड निवासी व्यापारी के खोए हुए मोबाइल से साइबर ठगों ने 67723 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में साइबर ठगी की शिकायत की है।

कन्हैया चौरसिया अपनी मां राधिका देवी, पत्नी भागमणि देवी और पुत्र सुनील चौरसिया के साथ महाकुम्भ स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान कहीं मोबाइल गिर गया। मां राधिका देवी को तलाशने में मोबाइल का ख्याल नहीं रहा। घर आने के बाद सिमकार्ड निकलवाकर दूसरे मोबाइल में लगाया तो फोन पे पासवर्ड गलत बताने लगा। बैंक पासबुक प्रिंट कराने पर पता चला कि उनके दो बैंक खाते से किसी ने पैसे निकाल लिए हैं। सुनील चौरसिया ने बताया कि सेंट्रल बैंक वाले फोन-पे से 49999, 2240, 480 और स्टेट बैंक के खाते से 15000 और 2240 रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है। ये सभी ट्रांजेक्शन दुर्गा वस्त्रालय बिहार, रामबाग वाइन शॉप और भारत मौर्य को किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें